हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बैंकों के निजीकरण के विरोध में विभिन्न मांगों को लेकर ऑल इंडिया बैंक एंप्लाइज एसोसिएशन और यूपी बैंक एंप्लाइज यूनियन के आह्वान पर शनिवार को प्रस्तावित बैंक कर्मियों की हड़ताल स्थगित हो गई है। दरअसल बैंकों ने विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल का आह्वान किया था लेकिन यह हड़ताल अब स्थगित हो गई है। बताया जा रहा है कि उच्च स्तर पर हुई वार्ता के बाद फिलहाल हड़ताल को स्थगित किया गया है।