हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : पिलखुवा की सुशीला टेक्स फेव प्राईवेट लि. की ओर केनरा बैंक गौतमबुद्धनगर का 24 करोड़ रुपए से अधिक का बकाया है। फर्म द्वारा बैंक कर्ज का भुगतान न होने पर बैंक ने फर्म की सम्पत्ति को कब्जा लिया है। बैंक ने फर्म को प्रत्याभूत परिसम्पत्ति को छुड़ाने के लिए अधिनियम की धारा 13 (8) के प्रावधानों पर आमंत्रित किया है।
B.TECH, B.PHARM, B.ARCH, BCA, BBA, MBA, M.PHARM में एडमीशन के लिए कॉल करें: 7251000130/31
