24 व 25 मार्च को बैंक कर्मियों ने किया हड़ताल का आह्वान

0
715







हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यूनाइटेड फॉर्म ऑफ़ बैंक यूनियंस के बैनर तले उत्तर प्रदेश बैंक एम्पलाइज यूनियन के द्वारा एक प्रदर्शन का आयोजन इंडियन बैंक रेलवे रोड हापुड़ के बाहर किया गया जिसकी अध्यक्षता मनोज भारद्वाज ने की। आर के माहेश्वरी, जिला कोऑर्डिनेटर यू एफ बी यू, हापुड़ एवं सेक्रेटरी,यू पी बी यू, हापुड़ ने बताया कि 24 और 25 मार्च को पूरे देश में 24 घंटे की हड़ताल सरकारी बैंकों में रहेगी। प्रमुख मांगों में बैंकों में पर्याप्त स्टाफ एवं सर्विस स्टाफ की भर्ती, टेंपरेरी कर्मचारियों को परमानेंट करने , आउटसोर्सिंग बंद करने,पेंशन अपडेशन करने, ग्रेच्युटी की सीमा 20 लाख से बढ़कर 25 लाख करने, बैंकों में अधिकारी एवं कर्मचारी निर्देशक की नियुक्ति, सप्ताह में पांच कार्य दिवस लागू किया जाए आदि समस्त मांगों पर यूनियन से बात की जाए ।
प्रदर्शन में upbeu संरक्षक एल आर गुप्ता ने सभा को संबोधित किया और बताया कि बैंक मैनेजमेंट किस तरह से अपनी मनमानी कर रहा है।
प्रदर्शन में सुनील, मनीष भारद्वाज, राधेश्याम, विनोद, नीटू ,सुंदर पाल, आतिश पुरी, भारती वर्मा, रोहित शर्मा, आदित्य आदि ने सफल बनाने में भरपूर योगदान दिया।

कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here