
सड़क पार कर रहे बैंक कर्मचारी को बाइक ने मारी टक्कर, मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गंगापुरा में सोमवार की रात सड़क हादसे में बैंक कर्मी की मौत हो गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय राकेश गौतम के रूप में हुई है जोकि यूको बैंक में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर तैनात था। बताया जा रहा है कि राकेश गौतम को बाइक सवार ने टक्कर मारी। इसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उन्हें मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों ने मामले में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मौहल्ला गंगापुरा निवासी राकेश गौतम यूको बैंक में चपरासी के पद पर कार्यरत थे। सोमवार की रात करीब 9:00 बजे वह ड्यूटी से घर लौट रहे थे। मोहल्ले के बाहर सड़क पार करते समय तेज रफ्तार बाइक पर सवार दो अज्ञात युवाओं ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी जिससे राकेश गंभीर रूप से घायल हो गए। पास मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। जिला अस्पताल ने उन्हें मेरठ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया जहां मंगलवार की सुबह करीब 6:00 बजे उपचार के दौरान राकेश की मौत हो गई। परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।
























