सिंडिकेट बैंक के बाहर उड़ा सोशल डिस्टेसिंग का मजाक

0
758









गढ़मुक्तेश्वर, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में कोरोना संक्रमण का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है और तहसील गढ़मुक्तेश्वर भी इससे अछूता नहीं है। गांव दोतयी व सेना तथा गढ़ में कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा और भी बढ़ता जा रहा है।

गांव दोतयी के सिंडिकेट बैंक की यह तस्वीर ही अपने आप में काफी है जो यह दर्शा रही है कि किस तरह बैंक पर लगी लोगों की भीड़ को कोरोना का भय नहीं है। यहां आए लोग सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक उड़ा रहे हैं। ऐसा लगता है कि इन्हें कोरोना के साथ-साथ नियमों का कोई खौफ ही नहीं है। अगर इस तरह के हालात बने रहेंगे तो जनपद हापुड़ कभी भी कोरोना को परास्त नहीं कर पाएगा। प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए।






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here