लम्पी रोग के कारण 31 अक्टूबर तक पशु पैठ पर रोक

0
209







लम्पी रोग के कारण 31 अक्टूबर तक पशु पैठ पर रोक

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लम्पी रोग के चलते शासन ने इतियातन के तौर पर 31 अक्टूबर तक सभी जिलों में पशु पैठ, पशु बाजार पर रोक लगा दी है और यूपी व अन्य राज्यों से आने वाले रास्तों पर पशुओं को भी प्रबंधित कर दिया है। लम्पी रोग की रोकथाम के लिए यह कदम उठाया गया है। जिलाधिकारी हापुड़ के आदेश पर सीवीओ ने मुरादाबाद, दिल्ली समेत क्षेत्र से बाहर जाने वाले पशुओं पर रोक लगाने की मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजा है।
राजस्थान के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आए लम्पी के वायरस ने प्रदेश के पूर्वांचल, मध्यांचल और बुंदेलखंड के 35 जिलों में भी पैर पसार लिए हैं। लम्पी रोग की रोकथाम के लिए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर ने प्रदेश के जिलों के जिलाधिकारियों, मंडलआयुक्त तथा पशुपालन विभाग को आदेश जारी कर दिए हैं और 31 अक्टूबर तक सभी जिलों में पशु पैठ, पशु बाजार पर रोक लगा दी है।

VIDEO: वीर जी मलाई चाप: अब नॉन वेज का स्वाद वेज में : 8266888248, 9634049246




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here