Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़बजरंग दल व विहिप ने किया हनुमान चालीसा का पाठ

बजरंग दल व विहिप ने किया हनुमान चालीसा का पाठ










हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय आह्वान पर हापुड़ के चंडी मंदिर में मंगलवार को हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में बजरंग दलपर प्रतिबंध लगाने की बात घोषणा पत्र में कही है जिसके विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया।
विश्व हिन्दू परिषद के ज़िला अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही देवी देवताओं का अपमान करती आई हैं। पार्टी की मानसिकता की बुद्धि शुद्धि के लिए बजरंगबली का आह्वान किया गया। इस कृत्य से देश के बल बजरंग दल का अपमान किया गया जो कि बहुत ही अपमान जनक है।
उन्होंने कहा कि बजरंग दल देश भर में गौ रक्षा, कन्या रक्षा, रक्तदान, मठ मंदिर व धर्म रक्षा के साथ धर्मांतरण रोकने जैसे अनेक प्रकार के सेवा कार्यों में लगा हुआ है। विश्व हिंदू परिषद हिंदू समाज तथा बजरंगबली के भक्तों के अपमान को स्वीकार नहीं करेगा।


कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन करने के की बात के विरोध में सम्पूर्ण भारत के जिला, महानगर के प्रमुख केंद्रों पर, प्रखंडों – नगर कस्बा के साथ साथ एक सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन विश्व हिन्दू परिषद , बजरंग दल नगर हापुड द्वारा विरोध स्वरुप सामुहिक विशाल हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विहिप ज़िला उपाध्यक्ष गिरीश त्यागी, ज़िला कोषाध्यक्ष योगेश भारती,
नगर अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, नगर उपाध्यक्ष आशुतोष रस्तोगी, नगर सयोंजक अभय गौतम, सह सयोजक ईशान, सह सयोजक ध्रुव कंसल , ज़िला गौ रक्षाक रितिक त्यागी नगर मंत्री अर्चित सिंघल,विधार्थी प्रमुख अंकुर,अनुज, एवम सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ साथ समाज के बन्धुओ व मातृशक्तियो की सहभागिता रही।

“Summer classes on”

Get your child enrolled now!

Enhancing English skills includes:

Writing and speaking both.

For any query, contact 7351945695

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!