
बहादुरगढ़: मंदिर में हुई चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गढ़मुक्तेश्वर बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुई। वीड़ियों में एक युवक मंदिर से बैटरा चोरी कर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा था। वीडियो की जांच में सामने आयाकिवीडियो बहादुरगढ़ क्षेत्र से जुड़ी है। थाना प्रभारी निरीक्षक धीरजमलिकने बताया कि वीडियो के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
हापुड़: सेठी हैंडलूम से होलसेल दामों पर खरीदे पर्दे, कंबल और भी बहुत कुछ: 7200060012




























