VIDEO: बफर जोन में व्यापारिक गतिविधियां जारीे

0
6506








हापुड़,  नगर के मुख्य बाजार गोल मार्किट से कोरोना संक्रमित पांच मरीज मिलने के बाद 750 मीटर इलाके बफर जोन घोषित कर दिया और संक्रमण न फैले इसके लिए हापुड़ के मुख्य बाजारों गोल मार्किट, मंडी पाटिया, चंडी रोड, भगवती गंज,पक्का बाग, खुर्जा पेच आदि को पूरी तरह सील कर लोगों की आवाजाही रोक दी और लोगों को घरों में रहने का आदेश दिया गया।
    गुरुवार की सुबह देखने को मिला कि सील किए गए इलाकों में व्यापारिक गतिविधियां पूरी तरह सामान्य थी,बस अंतर इतना था कि व्यापारी अपने-अपने प्रतिष्ठानों के बाहर दायें-बायें बैठे थे और चोरी-छिपे रास्तों से जैसे ही ग्राहक पहुंचता, वे शटर उठाकर सामान की बिक्री  कर देते थे। छोटे हाथी, मयूरी, बाइक, स्कूटी आदि वाहनों से बफर जोन इलाके में माल की लोडिंग व अनलोडिंग जमकर हुई।
     बता दें कि जनपद हापुड़ की तीन तहसील हापुड़, धौलाना व गढ़मुक्तेश्वर तहसील के ग्रामीण इलाकों के कारोबारियों का हापुड़ व्यापार का हब बना है और गांव का दुकानदार अपनी व्यापारिक जरुरतों की पूर्ति हापुड़ से ही करता है। ग्रामीण दुकानदार अपने-अपने वाहनों से भोर में ही हापुड़ पहुंचना शुरु हो जाता है और सूर्योदय होने से पहले ही लौट जाता है।




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here