बफर जोन में दुकान खोलने पर दर्जनों व्यापारियों पर मुकद्दमे

0
4444









हापुड़, सीमन : कोविड-19 वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार की गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालों की अब खैर नहीं है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध कड़ा रुख अपनाया है और तेरह व्यापारियों के विरुद्ध मुकद्दमे दर्ज किए है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हापुड़ कोतवाली में दादाबाड़ी के प्रमोद कुमार, पक्काबाग के दीपक कुमार पुत्र राम किशन गर्ग, पटेल नगर के रविंद्र गुप्ता के बेटे दीपक अग्रवाल, तथा थाना हापुड़ देहात के अंतर्गत प्रदीप कुमार पुत्र कैलाश चंद निवासी भगवती गंज, राजू पुत्र जयपाल निवासी भगवती गंज,राम कुमार पुत्र नंदूमल स्वर्ग आश्रम रोड, राकेश शर्मा पुत्र रमेश चंद निवासी भगवती गंज, धर्मवीर पुत्र प्रीतम सिंह निवासी भगवती गंज, अमित पुत्र राजेंद्र अग्रवाल निवासी देव लोक, अनिल कुमार पार्लेजी निवासी इंद्रलोक,थाना बाबूगढ़ में महेश शर्मा पुत्र मोहन लाल शर्मा, साहिल पुत्र जमील अहमद, जावेद पुत्र इकलम के विरुद्ध मुकद्दमे दर्ज किए गए है।

VIDEO – हापुड़ में ज्वैलर्स की दुकान चट कर गई दीमकें,लाखों का नुकसान

शादी हो या सगाई, ऑफिस पार्टी हो या Kitty Party… अब Arrangements की No Tension. Elite Caterers को कॉल करें और टेंशन से टेंशन फ्री हो जाएं. सम्पर्क करें:-

नील गगन: कच्ची घानी सरसों तेल, रिफाइण्ड सोयाबीन ऑयल:





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here