हापुड़, सीमन : स्थानीय पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो नागरिकों की गाडिय़ों की ऊंचा किराया देने के नाम पर अपनी कम्पनी में लगाता था और फिर अन्य प्रांतों में बेच देता था। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनकी निशान देही पर 14 लग्जरी कारें बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बताया कि आरोपियों ने बाला जी सैल्फ ड्राईव गाजियाबाद नाम से एक कम्पनी का गठन किया हुआ था। यह कंपनी लोगों को किराए पर लग्जरी गाड़ी उपलब्ध कराती थी। लोगों को ऊंचे लालच देकर उनकी गाडिय़ां कंपनी में लगा रखी थी। आरोपी लग्जरी गाडिय़ों को अन्य प्रांतों में बेच देते थे और गाड़ी मालिक को टरकाते रहते थे। गिरोह के सदस्य गाडिय़ों के फर्जी पेपर तैयार करने में माहिर थे।
पुलिस ने बताया कि गिरोह का सरगना थाना शामली के गांव हरहर फतेहपुर का रोहित है, जो साइंस स्नातक है, ने श्री नगर हापुड़ के अमित कौशल तथा हरियाणा के थाना रादौद के गांव घिलोर के सूरज के साथ उक्त कंपनी का गठन किया। एक सूचना पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को मोदीनगर रोड से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के जम्मू कश्मीर तक फैले थे। पुलिस ने आरोपियों की निशान देही पर 14 लग्जरी कारें बरामद की है।
शादी हो या सगाई, ऑफिस पार्टी हो या Kitty Party… अब Arrangements की No Tension. Elite Caterers को कॉल करें और टेंशन से टेंशन फ्री हो जाएं. सम्पर्क करें

Veg Grill अब दे रहा है FREE HOME DELIVERY. अभी कॉल करें




























