बाजारों व चुनाव में बढ़ रही भीड़ से कोरोना मरीज बढ़े

0
826







हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के शहरी व ग्रामीण इलाकों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के पीछे बाजारों, होटलों, ढाबों व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रचार में बढ़ रही भीड़ जिम्मेवार है। इस भीड़ पर लगाम कसना जरुरी है।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ढाबों पर अभी भी भीड़ उमड़ रही है और रात्रि कफ्र्यू के बाद भी लोग खाना खाने पहुंच रहे है। हापुड़ के रेलवे रोड, फ्री गंज रोड, ठेले, खोमचों पर फास्ट फूड खाने वालों की भीड़ लगी रहती है। डोनाल्ड पेस्टी का मालिक कोरोना संक्रमित मिला है,फिर भी धंधा चालू है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकद्दमे भी लिखे हैं फिर भी असर नहीं हो रहा है।
जनपद हापुड़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान 29 अप्रैल को होगा। जिला प्रशासन ने चुनाव प्रचार के दौरान तीन से अधिक लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो व फोटोज से पता चल रहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान भीड़ जुट रही है और कोविड-19 के दिशा निर्देशों का खुला उल्लंघन हो रहा है।
यदि जनपद में कोरोना संक्रमण पर काबू पाना है,तो भीड़ पर लगाम लगाना होगा।

एलर्जी, चर्मरोग व गुप्तरोग की दवाईयों के लिए संपर्क करें: 9837509509:




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here