
राष्ट्रीय जाट महासभा के जिलाध्यक्ष बादल सिद्धू मनोनीत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राष्ट्रीय जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सचिन सिरोही ने हापुड़ के रघुवीरगंज निवासी बादली सिद्धू पुत्र वीरेंद्र सिंह को राष्ट्रीय जाट महासभा भारत का जिला अध्यक्ष हापुड़ मनोनीत किया है। इस अवसर पर बादल सिद्धू का कहना है कि वह संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे.
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
























