हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की एसओजी पुलिस टीम ने हापुड़ के क्रिकेट सटोरियों के ठिकानों पर शुक्रवार को ताबड़-तोड़ छापेमारी की और 5-6 क्रिकेट सटोरियों को दबोच लिया। ये छापा मारी कलैक्टर गंज, श्री नगर, नई शिवपुरी, मैजिस्ट्रेट कालोनी, मोती गंज, गोल मार्किट में की गई।
हापुड़ में क्रिकेट सटोरियों का पूरा जाल बिछा है और दर्जनों सटोरियों के विरुद्ध हापुड़ कोतवाली व थाना हाफिजपुर मेें मुकद्दमें दर्ज है और आजकल जमानत पर हैं। आईपीएल के मद्देनजर सटोरियों ने अपनी तैयारियां शुरु कर इलायची भी बांट दी। हापुड़ के कुख्यात क्रिकेट सटोरियों पर अथाह सम्पत्ति का साम्राज्य है।
क्रिकेट सटोरियों के विरुद्ध छापामारी से उनके समर्थकों में हड़कंप मचा है और एक आरोपी तो भाजपा नेताओं की शरण पाए था। उत्तर प्रदेश सरकार ने अवैध रुप से धन कमाने वाले लोगों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने और उनकी सम्पत्ति जब्त करने के आदेश दिए है।
Ravindra Brand पेश करते हैं शुद्ध सरसो का तेल: 9837044155, 9837777888
