हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के कुचेसर चौपला के पास स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर सड़क पार करते समय हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मृतक के परिजनों को भी मामले से अवगत कराया।
मिली जानकारी के अनुसार पास स्थित झिलमिल होटल पर दिनेश कुमार नाम का युवक काम करता था जो कि शनिवार की रात को चाय पीने के लिए सड़क पार कर खोखे पर जा रहा था। इसी बीच अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी। सड़क हादसा इतना जोरदार था कि दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
Class II से Class X तक के बच्चे ट्यूशन के लिए सम्पर्क करें: 8755338212 पर