
बाबूगढ़: सड़क हादसे में कटा युवक का हाथ
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव उपेड़ा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर अनियंत्रित मिनी ट्रक की चपेट में आने से एक युवक का हाथ कट गया। गाजियाबाद के मोदीनगर के अरुण कश्यप का दाहिना हाथ कंधे से नीचे कट कर अलग हो गया जिसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामले में अज्ञात चालक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गाजियाबाद की मोदीनगर के दयापुरी निवासी मूलचंद कश्यप ने बताया कि 7 नवंबर को उनका 30 साल का बेटा अरुण कार में सवार होकर जा रहा था। जैसे ही वह बाबूगढ़ क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर पहुंचा तो अनियंत्रित मिनी ट्रक के चालक ने कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अरुण कश्यप का दाहिना हाथ कंधे से नीचे पूरी तरह कट कर अलग हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसका लीवर 70% तक क्षतिग्रस्त हो चुका है। शरीर के अंदरूनी अंगों में भी गहरी चोट आई हैं। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हापुड़: सेठी हैंडलूम से होलसेल दामों पर खरीदे पर्दे, कंबल और भी बहुत कुछ: 7200060012




























