बाबूगढ़: महिलाओं को मिशन शक्ति के तहत किया जागरूक

0
190









बाबूगढ़: महिलाओं को मिशन शक्ति के तहत किया जागरूक

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ में पुलिस ने महिलाओं को मिशन शक्ति अभियान के बारे में जागरूक किया और सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया। पुलिस ने बताया कि साइबर ठगों के झांसे में ना आए जो डरा धमका कर या पैसे का लालच देकर खाते में सेंध लगाकर रुपए निकाल लेते हैं। यदि ऐसी कोई कॉल आए तो तुरंत पुलिस और साइबर सेल को मामले से अवगत कराए। आपात स्थिति में महिला हेल्पडेस्क तथा 112 डायल कर पुलिस को मामले की सूचना दे। अफवाहों पर ध्यान ना दें और सोशल मीडिया का जरा संभल कर इस्तेमाल करें।

बाबूगढ़ थाने में तैनात दरोगा शालिनी यादव, कांस्टेबल अलका उपाध्याय, सविता चौधरी ने मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं को गुरुवार को जागरुक किया और सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराया और बताया कि किस तरह महिलाएं सरकार द्वारा संचालित योजना का लाभ ले सकती हैं। योजनाओं के साथ-साथ सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन के बारे में भी अवगत कराया।

मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here