बाबूगढ़: महिला समेत दो ग्रामीणों की बुखार की चपेट में आने से मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में बुखार की चपेट में आने से महिला समेत दो की मौत हो गई जिससे परिवार में मातम पसरा हुआ है। बताया जा रहा है कि मृतकों का उपचार झोलाछाप के यहां चल रहा था जिसकी वजह से उनकी हालत बिगड़ी है।
बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव आरिफपुर सरावली के शोएब की पत्नी सीमा को चार दिन पहले बुखार आया था जिसके बाद गांव के ही पास एक झोलाछाप के यहां उपचार शुरू कराया। आराम न मिलने पर किठौर स्थित एक झोलाछाप के यहां लेकर पहुंचे। हालात बिगड़ने पर उसे मेरठ के निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सोमवार की सुबह करीब 11:00 बजे उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
वहीं दूसरा मामला गांव लुखराड़ा का है जहां के रहने वाले मनोज को भी चार दिन पहले हल्का बुखार आया था जिसके बाद वह अपनी बहन के यहां सिंभावली चला गया जहां एक झोलाछाप से दवाई ले ली। इसके बाद उसकी हालत और खराब हो गई। उसे सोमवार की शाम हापुड़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान मंगलवार की सुबह करीब 9:00 बजे उसकी मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मचा है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457