
बाबूगढ़: सड़क हादसे में बाइक सवार दो घायल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र में बिजली घर के पास शनिवार की रात बाइक के सामने अचानक एक आदमी आ गया। सड़क हादसे के दौरान दो लोग घायल हो गए जिन्हें सूचना पर पहुंची पुलिस ने जिप्सी में बैठाकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद चिकित्सकों ने दोनों घायलों को घर भेज दिया।
मामला शनिवार की शाम करीब 8:00 बजे का है। जब एक महिला और पुरुष बाइक पर सवार होकर हापुड़ से गढ़ की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह बाबूगढ़ क्षेत्र में बिजली घर के पास पहुंचे तो सामने अचानक एक व्यक्ति आ गया। इस दौरान बाइक अनियंत्रित होकर हाईवे पर गिर गई जिससे बाइक पर सवार दोनों लोग घायल हो गए। इस दौरान यातायात अवरुद्ध हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिप्सी से अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने उन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया।
कमल डोसा: 3 डोसे खरीदने पर 500 ML कोल्डड्रिंक, 5 डोसे खरीदने पर फ्रेंच फ्राइज फ्री: 7668606012




























