
बाबूगढ़: कोहरे में तीन वाहनों की भिड़ंत, पांच चोटिल व एक घायल
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र में रविवार की सुबह करीब 9:00 नए हाईवे पर शमशान घाट के सामने बछलौता फ्लाईओवर से करीब 800 मीटर आगे एक कैंटर और अज्ञात वाहन की भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान चीख पुकार मच गई। इस दौरान कैंटर के पीछे चल रहा ऑटो भी कैंटर से भिड़ गया। तीन वाहनों की भिड़ंत के दौरान चीख पुकार मच गई। वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने वाहन में सवार लोगों का हाल जाना और क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से साइड कराया।
जानकारी के अनुसार गाजियाबाद से गढ़ की तरफ जाने वाले रास्ते पर एक कैंटर अज्ञात वाहन से भिड़ गया। कैंटर में सवार चालक परवेज़, उसका साथी मोनू पुत्र जमील, आसिफ पुत्र शमशेर निवासीगण निवासी गांव पावी लोनी गाजियाबाद और समीर पुत्र परवेज निवासी मुखिया गेट शिव मंदिर चौकी इकरामनगर थाना लोनी गाजियाबाद सवार थे। सड़क हादसे में चालक परवेज़ घायल हो गया जबकि उसके साथियों को मामूली चोट आई। इसी दौरान केंटर के पीछे चल रहा ऑटो भी कैंटर से टकरा गया जिसमें सवार ऑटो चालक उमेश पुत्र छोटेलाल निवासी विजयनगर गाजियाबाद, ऑटो चालक की बेटी सिमरन, सावी और पत्नी सरोज व एक अन्य महिला सवार थे। ऑटो में सवार सभी लोगों को चोट आई है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं कैंटर चालक को भी एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल में भेजा गया। क्रेन के माध्यम से वाहनों को हटाया और यातायात व्यवस्था को संभाला।
जय गुरुदेव ज्वेलर्स से खरीदें सोने, चांदी व डायमंड की ज्वेलरी: 9634998846

























