
बाबूगढ़: चोरों का जबरदस्त आतंक, चार ट्यूबवेलों को बनाया निशाना
हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव बछलौता में चोरों का जबरदस्त आतंक है। चोरों ने बीती रात कई किसानों की ट्यूबवेल को निशाना बनाया जहां से चोर स्टार्टर, डाई के कट्टे, बेटरा आदि सामान चुरा कर फरार हो गए। इस दौरान किसानों को हजारों का नुकसान हो गया। जब किसान रविवार की सुबह अपने खेत पर पहुंचे तो टूटे ताले देख उनके होश उड़ गए। इसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
जानकारी के अनुसार किसान शनिवार की रात अपने घर लौट गए थे। मौके का फायदा उठाकर चोर आ धमके जिन्होंने करीब चार किसानों की ट्यूबवेल को अपना निशाना बनाया। चोरों ने पत्रकार सुरेंद्र शर्मा, किरण पाल, गबरू और अमित कुमार की ट्यूबवेल से स्टार्टर, डाई के कट्टे, बेटरा आदि सामान चुरा लिया और फरार हो गए। इस दौरान किसानों का 60 हजार से एक लाख के बीच का नुकसान हो गया। किसानों की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस चोरी से किसानों में बेहद नाराजगी है जिन्होंने मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की है।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
























