हापुड़, सीमन/ अमित कुमार /संजय कश्यप (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के उपेड़ा फ्लाईओवर के नीचे बुधवार की रात बाइक सवार 45 वर्षीय जोगिंदर पुत्र रामचंद्र ठेकेदार निवासी गांव उपेड़ा बाबूगढ़ की सामने से आ रहे ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गई जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना को पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया। ट्रैक्टर चालक फरार है जिसकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के गुस्साए परिजन गुरुवार को बाबूगढ़ थाने पहुंचे और थाने का घेराव कर हाईवे पर जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि आरोपी को गिरफ्तार किया जाए। प्रदर्शनकारी ने बताया कि जोगिंदर आर्थिक रुप से बेहद कमजोर था जिसके छह बच्चे हैं। बुधवार की रात वह बाइक पर सवार होकर किसी काम से कुचेसर चौपला जा रहा था कि उपेड़ा फ्लाईओवर के नीचे ट्रैक्टर की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी न होने से नाराज मृतक के परिजन गुरुवार को बाबूगढ़ थाने पहुंचे और जमकर हंगामा किया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी हापुड़ जितेंद्र कुमार शर्मा भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाने का प्रयास किया।