Tuesday, November 12, 2024
Google search engine
HomeBabugarh News || बाबूगढ़ न्यूज़बाबूगढ़: गोदाम में लगी आग फिर से भड़की, मचा हड़कंप, मकानों में...

बाबूगढ़: गोदाम में लगी आग फिर से भड़की, मचा हड़कंप, मकानों में आई तरेड़








बाबूगढ़: गोदाम में लगी आग फिर से भड़की, मचा हड़कंप, मकानों में आई तरेड़

हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ छावनी में शनिवार की सुबह एक रिफाइंड के गोदाम में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने से हाहाकार मच गया। आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलने पर दमकल विभाग की टीम तथा बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तीन से चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन इस दौरान आग फिर से भड़क उठी जिसे काबू में करने के लिए दमकल विभाग की टीम के पसीने छूट गए। फिर से विभाग को मशक्कत करनी पड़ी और आग पर काबू पाया। हालांकि इस दौरान लाखों का नुकसान हो गया और दोनों पड़ोसियों के मकान की दीवारों में तरेड़ आ गई।

आपको बता दें कि कपिल सिंघल का बाबूगढ़ छावनी के वार्ड नंबर 4 में रिफाइंड, घी, तेल आदि का गोदाम है। शनिवार की सुबह अज्ञात कारणों से गोदाम में आग लग गई और इसने भयंकर रूप धारण कर लिया। मामले की जानकारी मिलने पर सीएफओ हापुड़ मनु शर्मा, सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा, बाबूगढ़ थाना प्रभारी पुलिस टीम व दमकल विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान दमकल विभाग की छह गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

आग काबू में होने की सूचना पर क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली। आग इतनी भयंकर थी कि उसने रईसुद्दीन और धर्मेंद्र शर्मा के मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया जिसमें जबरदस्त तरेड़ आ गई। रईसुद्दीन का मकान काफी ज्यादा क्षतिग्रस्त हुआ है। ऐसे में विभाग ने सलाह दी है कि क्षतिग्रस्त मकान में ना रहे, हादसा भी हो सकता है। आग पर काबू पाने के कुछ ही देर बाद एक बार फिर से चिंगारी भड़क उठी और आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण करना शुरू कर दिया। दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद समय रहते पूरी तरह आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई। हालांकि इस दौरान लाखों रुपए का नुकसान हो गया। मामले की जांच जारी है।

Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!