बाबूगढ़: स्टार्टर व तार चोरी करने वाले शातिर चोर को दबोचा

0
278









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली पुलिस ने ट्यूबवेल से स्टार्टर और तार चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्जे से चार स्टार्टर, विद्युत तार स्टार्टर बेचकर प्राप्त हुए दो हजार रुपए नकद, घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम इमरान पुत्र इरफान निवासी 40 फुटा रोड मदीना मस्जिद थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ है।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ मेरठ और हापुड़ में विद्युत तार, स्टार चोरी, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर आदि अपराधों में करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। दरअसल क्षेत्र में ट्यूबवेल से स्टार्टर और तार चोरी का मामला प्रकाश में आया था जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तो आरोपी को गांव सलारपुर वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से पुलिस ने चार स्टार्टर, तार, स्टार्टर बेचकर प्राप्त हुए दो हजार रुपए नकद, घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद की है, पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here