हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ के श्री नेहरू भारती सदन इंटर कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों ने तिरंगा यात्रा भी निकली जो विभिन्न क्षेत्रों से होकर गुजरी। तिरंगा यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। देश भक्ति के नारों के साथ आगे बढ़ते बच्चों में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा था। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ सुशांत शर्मा के नेतृत्व में यह तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्कूल में ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान गाया गया और प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। विजयी छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया।