
हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव कनिया कल्याणपुर के रहने वाले छात्र के साथ गांव के ही कुछ लोगों ने स्कूल जाते समय मार पिटाई की। छात्र को स्कूल बस से निकाला और उसे जमकर पीटा। स्कूल पहुंचने पर स्कूल के प्रिंसिपल ने परिजनों को मामले से अवगत कराया। इसके बाद परिजन छात्र को लेकर बाबूगढ़ थाने पहुंचे और पुलिस से मामले की शिकायत की। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव कनिया कल्याणपुर निवासी प्रदीप ने बताया कि उनका बेटा चिराग कक्षा नवीं में गांव धनोरा स्थित दिनेश विद्यापीठ में पढ़ता है जिसका सोमवार को स्कूल में पढ़ने वाले छात्र से किसी बात को लेकर विवादित हो गया लेकिन सभी के समझाने के बाद मामला शांत हो गया। मंगलवार को छात्र जब स्कूल बस से स्कूल जा रहा था तो रास्ते में बस रुकवा कर दूसरे पक्ष ने छात्र ने उसे जमकर पीटा। स्कूल पहुंचने पर छात्र की हालत देख प्रिंसिपल ने तुरंत परिजनों को मामले से अवगत कराया। उसके बाद परिजन बाबूगढ़ कोतवाली पहुंचे और पुलिस को मामले से अवगत कराया। मामले में पुलिस जांच कर रही है।
The Raymond Shop से उठाएं 50% तक सेल का फायदा: 9149331926
























