बाबूगढ़: जर्जर दुकानों से परेशान दुकानदारों ने दिया ज्ञापन
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ की पाइप फैक्ट्री रोड पर स्थित नगर पंचायत की दुकान इन दिनों काफी जर्जर हालत में है जिसकी वजह से दुकानदार बेहद परेशान है जो अधिकारियों से दुकानों की मरम्मत की मांग कर रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि पानी चूने की वजह से दुकान के पंखे आदि खराब हो चुके हैं। संबंधित विभाग इस ओर ध्यान नहीं देता जिसकी वजह से उन्हें काफी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ रहा है। दुकानदारों ने ज्ञापन देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है।
पाइप फैक्ट्री रोड पर नगर पंचायत की दुकान है जिन्हें किराए पर दिया हुआ है। ऐसे में दुकानदारों ने बताया कि बारिश के दौरान तो यहां के हालात और भी ज्यादा खराब हो जाते हैं। पानी चूने की वजह से उन्हें नुकसान हो रहा है लेकिन संबंधित विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। ऐसे में उन्होंने ज्ञापन देकर दुकानों की मरम्मत कराने की मांग की है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457