
स्कूलों में बढ़ती असुरक्षा के विरोध में बाबूगढ़ के स्कूल गुरुवार को रहे बंद
हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र में स्थित एससीएम स्कूल में पूर्व छात्र द्वारा किए गए प्रधानाचार्य पर हमले के विरोध में गुरुवार को बाबूगढ़ छावनी में स्कूल बंद रहे। वहीं विकास ग्लोबल स्कूल में अभिभावक द्वारा की गई शिकायत का भी स्कूलों ने विरोध किया और उच्च अधिकारियों से मिलकर स्कूलों की बढ़ती असुरक्षा के बारे में अवगत कराया। इस दौरान सभी उच्च अधिकारियों के पास पहुंचे और मामले में उचित कदम उठाने की मांग की।
सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के बैनर तले स्कूल संचालक एकजुट हुए जिन्होंने विद्यालय में बढ़ती असुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े किए। स्कूलों ने आरोप लगाया कि पिछले दो दिनों में दो निजी विद्यालयों में हमले और उत्पात की घटनाएं सामने आई है। एक घटना एससीएम पब्लिक स्कूल के पूर्व छात्र ने की जबकि दूसरी घटना विकास ग्लोबल स्कूल बाबूगढ़ छावनी में हुई जहां एक अभिभावक ने पिछले शैक्षणिक वर्ष का जून माह का वाहन शुल्क जमा करने से इनकार किया। प्रधानाचार्य द्वारा नियमों के पालन का आग्रह करने पर अभिभावक ने अभद्रता की। स्कूल ने सुझाव दिया कि अन्य विद्यालय में बच्चे का प्रवेश ले सकते हैं तो अभिभावक ने जिलाधिकारी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। विकास ग्लोबल स्कूल का कहना है कि कुछ लोगों ने बदनाम करने की साजिश रची है। इस दौरान स्कूल एकत्र हुए जिन्होंने बताया कि स्कूलों में बढ़ती असुरक्षा को देखते हुए गुरुवार को प्रतीकात्मक विरोध के रूप में बाबूगढ़ छावनी के विद्यालय गुरुवार को बंद रखे। संगठन ने 15 अगस्त के बाद अगली रणनीति तय करने का ऐलान किया है। इस दौरान संगठन के अधिकारी तथा कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक में अध्यक्ष आनंद प्रकाश, सचिव रामकिशोर त्यागी, नितिन तोमर, विकास तेवतिया, वीरेंद्र अग्रवाल आदि उपस्थित हुए।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365
