बाबूगढ़: स्कूल बस ने मारी बाइक में टक्कर, बस से गिरा छात्र चोटिल

0
559









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव बनखंडा मार्ग पर भट्टे के पास शनिवार की सुबह स्कूल बस के लापरवाह चालक ने एक बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवक के पैर की हड्डी चार जगह से टूट गई। वहीं बस का दरवाजा खुला होने की वजह से एक छात्र भी बस से गिरकर घायल हो गया जिसके पिता का कहना है कि स्कूल ने कंडक्टर नहीं रखा हुआ है जिसकी वजह से उसका बच्चा घायल हो गया। बस पर इंड्स ग्लोबल स्कूल लिखा हुआ है।


सुबह आठ बजे हुआ हादसा:
मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक लालपुर से अपनी बहन के यहां सिंदारा देने के लिए कहीं जा रहा था। जैसे ही बाइक सुबह 8:00 बजे बनखंडा मार्ग पर पहुंची तो स्कूल बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान बाइक सवार घायल हो गया जबकि बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया।
बस से गिरा छात्र:
सड़क हादसे के दौरान बस में सवार छात्रों में चीख-पुकार मच गई। बस का दरवाजा खुला होने की वजह से बनखंडा निवासी गौरव का पुत्र बस से नीचे गिर गया और चोटिल हो गया। सड़क हादसे के दौरान बच्चों में दहशत मच गई।


चालक हुआ फरार :
घायल छात्र के पिता का कहना है कि बस ने नया ड्राइवर रखा है जिसने लापरवाही से बस चलाई और यह हादसा हुआ। यदि बस का दरवाजा बंद होता तो उसका बच्चा घायल ना होता। सड़क हादसे के दौरान चालक मौके से बस छोड़कर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हापुड़ में अब पांच मिनट में हटवाएं मस्से: 7668219093






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here