
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली पुलिस ने हाईवे पर लिफ्ट देकर कारपेंटर सचिन कुमार निवासी गांव रायपुर मलूक बिजनौर के साथ हुई लूट का खुलासा करते हुए मामले में लिप्त एक आरोपी को रविवार को दबोच लिया है जबकि एक मौके से भागने में कामयाब रहा। एनकाउंटर के दौरान पकड़ा गया आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। वहीं फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कॉम्बिंग जारी है।
पुलिस को देखकर भागने का किया प्रयास:
रविवार की सुबह समय 5:49 बजे थाना बाबूगढ़ में तैनात दरोगा शिव शंकर क्षेत्र में पुलिस बल के साथ अलीपुर अंडरपास पर गश्त कर रहे थे। तभी अलीपुर गांव की तरफ से एक सफेद रंग की अर्टिगा कार नंबर डीएल 14 सीडी 9406 आती दिखाई दी। कार सवार सड़क पर पुलिस की गाड़ी देखकर अंडरपास से वापस मोड़ कर भागने लगे। मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर उसने गाड़ी का पीछा किया। गाड़ी कुछ दूरी पर ट्यूबवेल से टकराकर रुक गई जिसमें से दो व्यक्ति नीचे उतरे एक व्यक्ति ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ में पुलिस ने फायरिंग की जिसमे एक बदमाश शौकीन पुत्र दिलशाद निवासी देहपा थाना पिलखुवा क्षेत्र उम्र 26 से 28 वर्ष जनपद हापुड़ के दाहिने पैर में घुटने से नीचे गोली लग गई जबकि दूसरा बदमाश शाहरुख पुत्र बली मोहम्मद निवासी देहपा पिलखुवा उम्र 28 से 30 वर्ष मौके से भागने में कामयाब रहा जिसकी गिरफ्तार के लिए कांबिंग कराई जा रही है।
एक को लगी गोली:
घायल बदमाश शौकीन को उपचार हेतु देवनदनी अस्पताल थाना हापुड़ देहात में भर्ती कराया है जो चार से पांच मुकदमों में वाछित है। बदमाशों के पास से पुलिस ने सफेद रंग की एक अर्टिका कार, एक काला बैग, 315 बोर का तमंचा एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस, लगभग 2,900 रुपए बरामद किए हैं। मौके पर क्षेत्राधिकारी हापुड़ नगर जितेंद्र शर्मा व थाना प्रभारी बाबूगढ़ महेंद्र सिंह, फील्ड यूनिट टीम मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
यह है मामला:
ज्ञात हो कि 28 अगस्त की दोपहर करीब 3:00 बजे कारपेंटर सचिन डासना बस स्टैंड से लिफ्ट लेकर अपने घर जा रहा था जिसके साथ आरोपियों ने बाबूगढ़ क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर स्थित बिस्मिल्लाह ढाबे के पास लूट की थी। आरोपियों ने पीड़ित को कार से फेंक कर उसका बैग, मोबाइल, ₹7000 लूट लिए थे जिसका पुलिस ने खुलासा कर दिया है।























