बाबूगढ़: स्वच्छता ही सेवा है अभियान के तहत निकाली रैली
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र में स्वच्छता ही सेवा है अभियान के तहत छात्रों ने रैली निकाली। हाथों में तख्तियां व बोर्ड लेकर छात्रों ने स्वच्छता का संदेश दिया और सभी से अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की। नगर पंचायत बाबूगढ़ की चेयरमैन सुधा देवी ने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चला रहा है जिसके चलते शुक्रवार को एक रैली निकाली गई। रैली में छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। नगर पंचायत से शुरू हुई यह रैली बाबूगढ़ के गली-मोहल्लों से होकर गुजरी।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065