पति के इलाज के लिए बच्चा बेचने के मामले में बाबूगढ़ पुलिस करेगी जांच
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): तीन महीने के बालक को बेचे जाने के मामले की जांच अब जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ पुलिस करेगी। दरअसल महिला ने कैंसर पीड़ित पति के उपचार के लिए अपने तीन महीने के बच्चे को बेच दिया। मेरठ की एक डॉक्टर बच्चा लेना चाहती थी। फिलहाल बच्चों को उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया है। मामले में हापुड़ जनपद पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं।
बाबूगढ़ छावनी निवासी नीलम सैनी पत्नी सुभाष सैनी ने बताया कि डेढ़ वर्ष से उसके पति कैंसर से पीड़ित है जिनमें तीन बच्चे हैं जिसमें सबसे छोटा बच्चा तीन महीने का है। आर्थिक तंगी के कारण वह अपने पति का इलाज नहीं कर पा रही। ऐसे में बच्चों का पालन पोषण करने में परेशानी आ रही है। नीलम ने बताया कि मेरठ की एक डॉक्टर तीन माह के शिवा को गोद लेना चाहती है। सोमवार की दोपहर पति सुभाष सैनी पत्नी नीलम पड़ोसी कुसुम को साथ लेकर मेरठ में बिजली बंबा बाईपास पर पहुंचे।
मामले की बात नेहा फोन पर किसी से कर रही थी कि ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने बातों को सुन लिया और तुरंत लोहिया नगर पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस सभी को लेकर थाने पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पूछताछ के बाद सीडब्ल्यूसी को जानकारी दी गई। मंगलवार को बाल कल्याण समिति ने कैंसर पीड़ित सुभाष और पत्नी नीलम के बयान दर्ज किए। मासूम को साथ रखने के आदेश दिए। वहीं बाल कल्याण समिति की तरफ से जनपद हापुड़ पुलिस को कार्रवाई व जांच के लिए आदेशित किया गया है।
दिल्ली-एनसीआर का Authority Approved एवं RERA REGISTERED सबसे सस्ता घर Swimming pool, Club House एवं समस्त सुविधाओं के साथ मात्र 39 लाख से शुरू.
कॉल करें 95-2080-7055
