बाबूगढ़ थाना प्रभारी को किया सम्मानित
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ के प्रभारी विजय कुमार गुप्ता को किसान संगठन ने सम्मानित किया है और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। ठाना प्रभारी द्वारा जनहित में किया जा रहे अच्छे कार्य के लिए भारतीय किसान यूनियन कृषक शक्ति ने उन्हें सम्मानित किया। जिला अध्यक्ष हरविंदर सिंह, जिला उपाध्यक्ष अमरीक सिंह, अभिषेक कुमार जिला महासचिव व युवा जिला अध्यक्ष उमेश कषयप ने कहा कि बाबूगढ़ थाने के कोतवाल बहुत ही सादगी के साथ लोगों से मिलते हैं। लोगों की फरियाद सुनते हम उनके कार्य की सरहाना करते हैं। आज थाना प्रभारी से पहली बार मिले हैं और मिलकर काफ़ी अच्छा लगा। थाना प्रभारी ने 15 अगस्त, कृष्ण जन्माष्टमी आदि पर्व पर थाने को ऐसा सजाया जिसे सभी देखते रह गए। ग्रामीण को न्योता देकर भोजन कराया। सेवा कार्य कर लोगों को मन जीता। पुरानी परंपराओं को लेकर भी विजय कुमार गुप्ता उत्साहित दिखे। इसी के साथ संगठन के पदाधिकारी ने कहा कि वह इन आयोजनों के साथ-साथ कानून व्यवस्था को भी अच्छे से संभाल रहे हैं। प्रभारी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें सम्मानित किया।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264