बाबूगढ़ थाना प्रभारी ने पुलिसकर्मियों के साथ बैठक की
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से बाबूगढ़ थाना में सोमवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। थाना प्रभारी ने उपनिरीक्षकों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए और कहा कि पुलिस क्षेत्र में गश्त बढ़ाए। संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत कार्रवाई करें, लोगों को जागरूक करें कि वह अफवाह पर ध्यान ना दें।
सोमवार को बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने उपनिरीक्षकों के साथ एक बैठक का आयोजन किया और आगामी त्योहारों पर शरारती तत्वों पर निगाह रखने के निर्देश दिए। त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। पल-पल की गतिविधि पर निगाह रखने के लिए पुलिस ने ब्लूप्रिंट तैयार किया है। बाजार के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी पुलिस पूरी तरह सक्रिय है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264