बाबूगढ पुलिस ने चोरी का भेद खोला
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): बाबूगढ पुलिस ने एक चोरी का भेद खोलकर आरोपी को धर दबोचा। हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं चोरों व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बाबूगढ़ पुलिस ने थानाक्षेत्र में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से चोरी का कैमरा चार्जर मोबाइल व बैग बरामद किया है।आरोपी दिल्ली के थाना बेगमपुर के राजीव नगर का सुमित है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069

