बाबूगढ़: अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप, एक की मौत व 10 घायल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित शिवा ढाबे के पास एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। उसमें सवार 10 लोग घायल हो गई जबकि एक ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन का एक्सल टूट गया जिसके कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच जारी है।
जनपद अमरोहा के गांव आदमपुर निवासी अरुण अपनी पिक अप में गांव के रहने वाले किसान रामचंद्र, कृष्णपाल, रामनाथ, ब्रह्मपाल, दिनेश, लक्ष्मण, जगवा, जोगिंदर, प्रेम समेत 10 किसानों के साथ पिकअप से सब्जी बेचने के लिए दिल्ली की मंडी जा रहे थे। जैसे ही पिकअप बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित गांव बछलौता के पास पहुंचा तो अचानक वाहन का एक्सल टूट गया जिसकी वजह से पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। सड़क हादसा इतना भयानक था कि किसान कृष्ण पाल निवासी आदमपुर अमरोहा की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि चालक व नौ किसान घायल हो गए। सूचना पर बाबूगढ़ पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव कब्जे में ले लिया। साथ ही घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
