बाबूगढ़: दो रेड स्नेक सांप देख उड़े होश
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव रसूलपुर बहलोलपुर में रामकिशोर के खेतों में दो सांप निकलने से हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलने पर वनकर्मी रवि कुमार मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद सांपों को पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
मामला सोमवार का है जब रसूलपुर बहलोलपुर में रामकिशोर के खेतों में लोगों ने दो सांप देखे। इसके बाद उन्होंने तुरंत वन विभाग को मामले से अवगत कराया। मामले की जानकारी मिलने पर वनर्मी रवि कुमार मौके पर पहुंचे। रवि कुमार ने बताया कि दो रेड स्नेक सांप निकले हैं जिन्हें पकड़ लिया गया है। कड़ी मेहनत के पश्चात सांपों को पकड़ लिया और सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181