हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव अयादनगर में आवारा पशुओं का आतंक बढ़ता जा रहा है। यह आवारा पशु सड़क हादसे का कारण भी बना रहे हैं। वहीं आपको बता दें कि हालात यह है कि आवारा पशुओं की वजह से लोग काफी ज्यादा परेशान है। यह कभी भी हमलावर हो जाते हैं और आने जाने वाले लोगों पर हमला कर देते हैं। साथ ही किसानों की फसल को भी नष्ट कर रहे हैं।
बाबूगढ़ क्षेत्र की गांव अयादनगर के रहने वाले लोगों ने बताया कि क्षेत्र में बड़ी संख्या में आवारा पशु घूमते रहते हैं जो किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं जिसकी वजह से किसान आर्थिक रूप से कमजोर हो रहा है तो वहीं हाईवे पर आने से यह हमारा पशु सड़क हादसे का कारण भी बन रहे हैं। गांव में निकलने वाले लोगों पर यह कभी भी हमला कर देते हैं। लोगों की मांग है कि इन आवारा पशुओं को पकड़ा जाए जिससे उन्हें कोई परेशानी ना हो।
आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437