हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में बंदरों का जबरदस्त आतंक है। यह बंदर कभी भी उत्पाद मचाने लगते हैं जिसकी वजह से क्षेत्रवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। रविवार की सुबह बंदरों का एक झुंड बाबूगढ़ छावनी में पहुंचा जहां बंदरों ने जमकर उत्पाद मचाया। इस दौरान राहगीरों ने दूर रहने में ही भलाई समझी। कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी और संबंधित विभाग से बंदरों को पकड़वाने की मांग की। स्थानीय लोगों ने बताया कि बंदरों का जबरदस्त आतंक है। यह कभी भी हमलावर हो जाते हैं और लोगों पर हमला कर देते हैं।
बंदरों के आतंक के कारण लोगों का छत पर निकलना अब मुश्किल हो रहा है। गलियों में भी यह बंदर डेरा डाले रहते हैं जिसकी वजह से लोगों में डर की स्थिति बनी हुई है। यह बंदर कभी भी हमला कर देते हैं। लोगों की मांग है कि उन्हें बंदरों के आतंक से छुटकारा दिलाया जाए।
Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622