बाबूगढ़: झाड़ियों में आग लगने से हड़कंप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर-1 में स्थित तालाब में खड़ी झाड़ियों में अचानक आग लग गई जिससे आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया और क्षेत्र जहरीली हवा से भर गया। इस दौरान दमकल विभाग को मामले की जानकारी दी। सूचना पाकर बाबूगढ़ पुलिस तथा दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
मामला बुधवार का है जब बाबूगढ़ छावनी में स्थित तालाब में खड़ी झाड़ियों ने अचानक से आग पकड़ ली। इस दौरान लोगों में हड़कंप मच गया। उन्होंने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। साथ ही दमकल विभाग को मामले की जानकारी दी। इस दौरान आसपास मौजूद लोग भी एकत्र हो गए। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601

