
बाबूगढ़: तीन बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत, तीन घायल
हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के कुचेसर रोड चौपला के पुराने हाईवे पर गांव शाहपुर जट मोड़ के पास शुक्रवार को तीन बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान बाइक सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें से एक को चिकित्सकों ने अस्पताल में मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 34 वर्षीय पुष्पेंद्र पुत्र रामसिंह निवासी गांव रसूलपुर बहलोलपुर के रूप में हुई है जो पुराने हाईवे पर शाहपुर जट्ट गांव के पास टायर पंचर की दुकान करता था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा और परिजनों को मामले से अवगत कराया। परिवार में मातम पसरा है।
मामला शुक्रवार का है जब पुष्पेंद्र किसी काम से बाइक से कुचेसर चौपला की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वह शाहपुर मोड़ के पास पहुंचे तो दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान चीख-पुकार मच गई। इस दौरान गांव उपेड़ा निवासी लक्ष्मण, मारकपुर निवासी अर्पित, देव और
पुष्पेंद्र घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान पुष्पेंद्र की मौत हो गई।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365




























