
बाबूगढ़: दो बाइकों की भिड़ंत में पति-पत्नी घायल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के पुराना बाईपास नेशनल हाईवे-9 स्थित बाबूगढ़ कैंट के पास शुक्रवार को दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी हापुड़ भिजवाया जहां से उन्हें मेरठ रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव दयानंदपुर निवासी ऋषिपाल व उनकी पत्नी रजनी किसी काम से हापुड़ जा रही थी। जैसे ही बाबूगढ़ कैंट के पास पहुंचे तभी एक अनियंत्रित अज्ञात बाइक से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर लगने से पति-पत्नी घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने सीएचसी हापुड़ पहुंचाया जहां हालात देख मेरठ रेफर कर दिया है। बाबूगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक मुनेश चौहान ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला व पुरुष घायल हो गए थे। मामले की जांच जारी है।
ऋषभ चाप कॉर्नर पर रोटी-सब्जी, चाऊमीन, चाप, रोल सब कुछ उपलब्ध: 7248495020




























