
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के ग्राम नूरपुर निवासी दो पक्षों में रविवार को बुग्गी हटाने को लेकर हुए विवाद में फायरिंग हुई। घटना में एक पक्ष के 05 लोगों को छर्रे लगे हैं, जो अस्पताल में उपचाराधीन है। तीन सामान्य है जबकि एक के सिर और एक के पैर में छर्रे लगे हैं। स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए घटना में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। दोनों पक्ष आमने-सामने रहते हैं। इस दौरान निखिल, विजय, अनुज, आयुष व रवि घायल हो गए जिनमे से आयुष और रवि की गंभीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया जबकि शेष तीनों का उपचार देवनंदिनी में जारी है।



























