
हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र में बिजली विभाग ने गुरुवार को एक ट्रांसफार्मर को बदला तो एक की रिपेयरिंग की। इस दौरान करीब चार घंटे तक क्षेत्र की विद्युत सप्लाई बाधित रही। हालांकि इस दौरान लोगों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा लेकिन भविष्य में लोगों को समस्या ना हो इसके चलते बिजली विभाग ने यह कार्य किया। चंडी मंदिर के पास 100 केवीए का न्या ट्रांसफार्मर लगाया गया तो चामुंडा माता मंदिर पर ट्रांसफार्मर को रिपेयर किया गया। विद्युत कर्मी अनुज कुमार, सुशील कुमार आदि ने मरम्मत का कार्य किया।
आपको बता दें कि बाबूगढ़ क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर चंडी मंदिर के पास 100 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया और चामुंडा माता मंदिर पर पुराने ट्रांसफार्मर को दुरुस्त किया गया। इस दौरान 4 घंटे लग गए जिसकी वजह से क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रही। विद्युत आपूर्ति बहाल होने के बाद सभी ने राहत की सांस ली।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365




























