बाबूगढ़: चंडी मैया की पालकी यात्रा का भक्तों ने किया स्वागत
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र में नवरात्रों के अवसर पर मां चंडी मैया की शोभायात्रा निकाली गई। इस अवसर पर भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी आस्था का परिचय दिया। जिस भी मार्ग से मां चंडी मैया की शोभा यात्रा निकली भक्तों ने पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। श्री चंडी मैया की शोभायात्रा के दौरान बाबूगढ़ के थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता को सम्मानित किया गया। गुरुवार को पुलिस की निगरानी में बाबूगढ़ के विभिन्न मार्गों से शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें बाबूगढ़ ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्र के लोग भी एकत्र हुए और शोभायात्रा में शामिल हुए। इस दौरान भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। चंडी मैया के जयकारों से इलाका गुंजायमान हो गया, श्रद्धालु बड़ी संख्या में एकत्र हुए और मां चंडी मैया को भोग लगाकर उनका आशीर्वाद लिया।
हापुड़: PPF, सेरेमिक कोटिंग, टेफलॉन कोटिंग आदि के लिए संपर्क करें: 9759684646

