हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के बछलौता फ्लाईओवर के पास उत्तराखंड से दिल्ली की ओर जा रही एक गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी ओर सर्विस रोड पर पहुंची और गाड़ी पलट गई। सड़क हादसे के दौरान तीन लोग घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त गाड़ी को हटाया। मामले की जांच जारी है।
जीवन तिवारी पुत्र केशव दत्त अपनी पत्नी रेणु और बहन प्रेमा देवी के साथ गुरुवार को उत्तराखंड के रुद्रपुर से दिल्ली जा रहे थे। जैसे ही गाड़ी सुबह 7:00 बजे बछलौता फ्लाईओवर पर पहुंची तो गाड़ी अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पार कर दूसरी ओर पहुंच गई। सर्विस रोड पर गाड़ी पलट गई जिससे चीख प्रकार मच गई। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए इसके बाद तीनों घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल हापुड़ में भर्ती कराया जहां तीनों की हालत स्थिर है। क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त गाड़ी को साइड कराया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010