हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र कुचेसर चौपला की रसूलपुर रोड पर स्थित प्रधान जी कृषि सेवा केंद्र कुचेसर चौपला पर मंगलवार को कृषि विभाग की टीम में छापामार कार्रवाई की तो देखा की बिना बिल के पेस्टिसाइड की दुकान पर डीएपी बेची जा रही है। इसके बाद दुकानदार से जब विभाग की टीम ने डीएपी के बिल मांगे तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद टीम ने 20 कट्टे सील कर दिए और डीएपी के नमूने लेकर जांच को भेजें। बताया जा रहा है कि जिस कंपनी की डीएपी मिली है वह पिछले एक वर्ष से जिले में नहीं आई है। ऐसे में इस डीएपी को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि डीएपी बेचने का लाइसेंस दुकानदार के पास है लेकिन वह बिल या अथॉरिटी लेटर उपलब्ध नहीं कर पाया। जांच के दौरान नमूने संग्रहित कर लिए हैं। दुकानदार को नोटिस भेज कर जवाब मांगा गया है।
वृंदावनम अमृतसरिया दा चस्का’ नए अंदाज में लेकर आए हैं चूरचूर नान व अमृतसरी छोले: 8218584166