बाबूगढ़: ट्रेन के आगे लेट कर युवक ने की आत्महत्या
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र में स्थित रेलवे ट्रैक पर गांव रसूलपुर निवासी 18 वर्षीय युवक ने ट्रेन के आगे लेटकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही परिजनों को मामले से अवगत कराया। परिजनों में मातम छा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि 18 वर्षीय शिवराम निवासी गांव रसूलपुर ने मंगलवार की देर शाम बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में ट्रेन के आगे लेट कर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली। शिवराम के ऊपर से ट्रेन गुजर गई जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264

