
बाबूगढ़: कूड़े के ढ़ेर में आग लगने से हवा की सेहत बिगड़ी
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबागढ़ छावनी में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के सामने वाले रास्ते पर पड़े कूड़े में रविवार की रात किसी ने आग लगा दी। आग लगने से हवा प्रदूषण हो गई जिसकी वजह से लोगों को जहरीली हवा में सांस लेना पड़ा। इस दौरान उन्हें आंखों में जलन, गले में खराश की शिकायत हो गई। लोगों ने मामले में नाराजगी ज़ाहिर करते हुए संबंधित विभाग से कार्रवाई की मांग की है।
रविवार की रात कुछ लोगों ने कूड़े के ढ़ेर में आग लगा दी। धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और हवा की सेहत बिगड़ गई। इस चारों तरफ धुएं का गुबार छा गया। क्षेत्र वासियों ने बताया कि इस तरह कूड़े में आग लगने से उनके स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है। हवा जहरीली हो गई। उनकी मांग है कि संबंधित विभाग मामले में संज्ञान लेकर उचित कदम उठाए।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
























