
बाबूगढ़: सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के पुराने हाईवे पर कुचेसर चौपला के पास गुरुवार की रात करीब 9:00 बजे दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया जहां एक युवक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि दूसरे बाइक सवार की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार पुनीत कुमार पुत्र महेश चंद्र निवासी गांव नली हुसैनपुर बाबूगढ़ बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। जैसे ही वह बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के कुचेसर चौपला के पास पहुंचे तो दूसरी बाइक से उनकी भिड़ंत हो गई। इस दौरान दोनों बाइकों पर सवार दोनों युवक घायल हो गए। अस्पताल में उपचार के दौरान पुनीत की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

























